जब राजधानी में देखी गई विश्व की जानी-मानी डॉल्फिन, तो देखने के लिए उमड़ी भीड़

punjabkesari.in Monday, Dec 25, 2017 - 12:31 PM (IST)

लखनऊः राजधानी लखनऊ में उस समय हलचल बढ़ गई जब विश्व की जानी मानी डॉल्फिन नहर में देखी गई। यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। डॉल्फिन को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जमा होने लगी। देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में लोग नहर किनारे पहुंच गए। वहीं इसकी सूचना वन विभाग को मिलते ही वह भी दलबल के साथ नहर पर पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार मामला अत्लीखेड़ा गांव के हरदोईया पुल के पास शारदा नहर का है। पिछले कई दिनों से नहर में डॉल्फिन के होने की खबर उड़ी हुई थी, लेकिन सभी ने  इसको अफवाह समझ कर ध्यान नहीं दिया। रविवार जब देर शाम आसपास के अधिकतर लोगों ने डॉल्फिन को देखा तो पूरे क्षेत्र में चर्चा होने लगी। लोगों ने इसकी  खबर वन विभाग को दी। जिसके बाद सोमवार वन विभाग की टीम ने कई घंटो के रेस्क्यू के बाद डॉल्फिन को कुशलतापूर्वक नहर से निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया।

आपको बता दें कि डॉल्फिन बाहरी मुल्क में पाई जाती है। भारत के कुछ ही चिन्हित शहरों में डॉल्फिन को देखा जा सकता हैं तो इस तरह उसके दिखने से क्षेत्र वासियों में उत्सुकता का महौल बन गया।