वाहः कार छोड़कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का DM ने नाव और बैलगाड़ी पर बैठकर किया मुआयना

punjabkesari.in Friday, Jun 25, 2021 - 04:33 PM (IST)

बदायूः इंसान कितना भी बड़ा पद पा जाए मगर यदि वो मिट्टी से जुड़ा नहीं तो उसे अधूरा ही माना जाता है। ऐसे में उत्तर प्रदेश बदायूं की जिलाधिकारी दीपा रंजन ने अपनी चारपहिया को छोड़कर वह सीधे वह सीधे बैलगाड़ी पर सवार हो गईं और निकल पड़ीं जिले के बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में और राहत कार्यों का मुआयना करने को। जहां उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर अहम निर्देश दिए।

नाव और बैलगाड़ी से मुआयना करने को निकलीं जिलाधिकारी दीपा रंजन ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए विद्यालय में राहत शिविर बनवा दिया है। भोजन से लेकर उपचार तक की व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने के निर्देश दिए।

बता दें कि इस वक्त बाढ़ का प्रकोप यूपी के कई जिलों में देखने को मिल रहा है। ऐसे में डीएम ने परशुराम नगला, सहसवान क्षेत्र के गांव धापड़, खागी नगला और भरौलिया का निरीक्षण बैलगाड़ी पर बैठकर किया। उनके साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह एवं उप जिलाधिकारी सहसवान ज्योति शर्मा बाढ़ अभियंता उमेश चंद्र सहित कई अधिकारी भी बैलगाड़ी पर बैठे नजर आए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static