वाह रे योगी सरकार! अधिकारी सरकारी दफ्तर में बैठ कर मांग रहे हैं घूस

punjabkesari.in Sunday, Jan 07, 2018 - 12:58 PM (IST)

शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ मंच पर भाषण देते समय रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के तमाम दावे करते हैं, लेकिन हकीकत तो कुछ और ही नजर आ रही है। जहां शाहजहांपुर में चकबन्दी अधिकारी एक किसान से रिश्वत लेते नजर आए। जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो सरकार के तमाम दावों की पोल खोल रहा है।

दरअसल तहसील तिलहर के एक बड़े इलाके में इन दिनों चकबंदी चल रही है और अधिकारी रूपए लेकर जमीनों की चकबंदी कर रहे है। इसी के चलते गोपी सिंह चौहान नाम के किसान की जमीन की नाप के लिए सहायक चकबंदी अधिकारी राकेश बाबू रुपयों की मांग कर रहे थे। किसान ने रूपए तो दे दिए, लेकिन सरकारी अधिकारी की इस करतूत को उसने अपने मोबाईल के कैमरे में कैद कर लिया।

हैरानी की बात ये है कि वीडियो वायरल होने के बाद भी आरोपी चकबंदी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी बात से नाराज किसान ने शिव सेना कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया। हालांकि इस मामले में जिले का कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।