UP: होर्डिंग फाड़ अांबेडकर की फोटो पर लिख दीं गालियां, अनुयायियों में आक्रोश

punjabkesari.in Saturday, Apr 28, 2018 - 09:25 AM (IST)

हाथरसः महान विचारकों की प्रतिमाओं के साथ छेड़छाड़ का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार बाबा साहेब की मूर्ति तोड़ी नहीं गई बल्कि फ्लैक्स होर्डिंग को फाड़कर अांबेडकर की फोटो पर अभद्र गालियां लिख दी गईं। फिलहाल ग्रामीणों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही फ्लैक्स होर्डिंग को कब्जे में ले लिया है। 

जानकारी के मुताबिक मामला हाथरस का है। चंदपा कोतवाली इलाके के गांव मंस्या में 28 अप्रैल को भीमराव अांबेडकर की शोभायात्रा निकलनी है। इस मौके पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन भी होना है। आयोजकों ने इसके लिए गांव रोहई में फ्लैक्स होर्डिग लगवाई थी। होर्डिग में बाबा साहेब की फोटो भी लगी थी। वहीं गुरुवार रात मनुवादी शरारती तत्वों ने दलित समाज के लोगों के खिलाफ इस फ्लैक्स होर्डिंग पर अभ्रद शब्द और गालियां लिख दीं और इसको फाड़ भी दिया। इस घटना से अांबेडकर के अनुयायियों में आक्रोश बना हुआ है। 

Deepika Rajput