यादव सिंह के बेटे को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, गिरफ्तारी पर लगी रोक

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 04:29 PM (IST)

गाजियाबादः नोएडा टेंडर घोटाले में अाय से अधिक संपत्ति के मामले में यादव सिंह के बेटे सन्नी यादव को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने सन्नी के खिलाफ निचली अदालत से जारी गैर जमानती वारंट के क्रियान्वयन पर रोक लगाते हुए 31 जुलाई तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।

कुछ दिन पहले सीबीआई कोर्ट ने आरोपित के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। सीबीआई कोर्ट की ओर से जारी गैर जमानती वॉरंट को निरस्त करते हुए सुप्रीम कोर्ट न सन्नी की गिरफ्तारी पर 31 जुलाई तक रोक लगा दी है। 

बता दें कि करोड़ों के आय से अधिक संपत्ति मामले में नोएडा के पूर्व मुख्य अभियंता यादव सिंह, उनकी पत्नी कुसुमलता सिंह, बेटी गरिमा भूषण और करुणा सिंह, बेटे सन्नी, चार्टर्ड अकाउंटेंट मोहनलाल राठी के साथ ही यादव सिंह परिवार की 3 कंपनियों को आरोपी बनाया है। नोएडा टेंडर घोटाले के मुख्य आरोपी यादव सिंह और सीए मोहन लाल राठी डासना जेल में बंद हैं। उनकी पत्नी को दर्जनों बार वारंट के बाद भी सीबीआई गिरफ्तार नहीं कर सकी है। दोनों बेटी जमानत पर है।

Tamanna Bhardwaj