कथावाचक मोरारी बापू के खिलाफ यदुवंशीय उत्थान समिति ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 09, 2020 - 05:03 PM (IST)

फर्रुखाबादः भगवान श्रीकृष्ण व बलराम पर अमर्यादित टिप्पणी करके कथावाचक मोरारी बापू चारो ओर से फंस गए हैं। उनके इस टिप्पणी पर समाज में चहुंओर भक्तों में आक्रोश है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश फर्रुखाबाद में यदुवंशीय उत्थान समिति के पदाधिकारियों ने थाना नवाबगंज पुलिस को इस विषय में ज्ञापन देकर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि  कथावाचक मोरारी बापू ने एक चैनल पर रामकथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण का जिक्र करते हुए उनपर कुछ अमर्यादित टिप्पणियां की। जिसे लेकर देश में तमाम भक्तों में आक्रोश है। वहीं समिति के लोगों का कहना है कि इस दौरान मोरारी बापू ने भगवान श्रीकृष्ण और भगवान बलराम के खिलाफ अमर्यादिक शब्दों का प्रयोग किया था। यही वजह है कि प्रदेश भर में उनके खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static