यमुना विकास प्राधिकरण: 7 कंपनियों को जमीन आवंटित, बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलने की संभावना

punjabkesari.in Friday, Dec 11, 2020 - 04:46 PM (IST)

नोएडा: यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) ने सात कंपनियों को यहां जमीन आवंटित की है, जिनमें रेलगाड़ियों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी भी शामिल है। ये कंपनियां करीब 296 करोड़ रुपए का निवेश करेगी, जिससे 3,667 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि 7 कंपनियों को जमीन आवंटित की गई है, जिनमें रेलगाड़ी के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी, 2 खाद्य प्रसंस्करण कंपनी, प्रिंटिंग पैकेजिंग की 2 कंपनी और प्लास्टिक मोल्डिंग से जुड़ी कंपनी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा।

Umakant yadav