यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में DGM व उनकी पत्नी सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2016 - 02:21 PM (IST)

नोएडा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते सुबह सड़क पर खड़े एक खराब ट्रक से तेज गति से आ रही ऑल्टो कार पीछे से टकरा गई जिससे इसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, थाना बादलपुर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई तथा थाना जेवर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई।

हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र के रहने वाले मनोज कुमार, उषा, सोनी सिन्हा और कार चालक सुल्तान अहमद बिहार से एक शादी में भाग लेकर गाजियाबाद यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते लौट रहे थे। सुबह करीब छह बजे थाना ईकोटेक प्रथम क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर खड़े एक खराब ट्रक में तेज गति से आ रही अल्टो कार पीछे से जा घुसी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कार चालक सुल्तान अहमद (40), मनोज कुमार सिन्हा (53), उनकी सास उषा (73) और पत्नी सोनी सिन्हा (50) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना ईकोटेक पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घने कोहरे कारण हुए ये हादसे
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घने कोहरे के चलते यह घटना हुई है। वहीं, एक अन्य हादसे में थाना बादलपुर क्षेत्र के बादलपुर गेस्ट हाउस के पास बीती रात बाइक सवार गौरव का संतुलन बिगड़ गया। वह सड़क के किनारे लगे खंभे से जा टकराया। गंभीर हालत में उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां तड़के उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।  एक अन्य दुर्घटना में थाना जेवर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे के पास शाम हुए एक सड़क हादसे में राजेंद्री नाम की महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें