​उत्तर प्रदेश में यमुना नदी में नौका पलटी, दो पुलिसकर्मियों समेत तीन की मौत

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 11:17 AM (IST)

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार शाम तेज आंधी के कारण यमुना नदी में एक नौका पलटने से उसमें सवार 2 पुलि​​सकर्मियों समेत तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार ने बताया कि किशनपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक रामजीत सोनकर (52) और सिपाही शशिकांत (25) तथा निर्मल यादव लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए नाविक रवि (27) के साथ नौका से गश्त पर निकले थे और बांदा की सीमा से लौटते समय शनिवार शाम 6 बजे तेजी आंधी की वजह से लखनपुर-जोरावर गांव के पास उनकी नौका यमुना नदी में पलट गयी।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि इस घटना में डूबे तीनों लोगों के शव एनडीआरएफ के दल ने करीब बारह घंटे की खोजबीन के बाद रविवार सुबह 9 बजे के आसपास बरामद कर लिए। नाव पर सवार रहा एक अन्य सिपाही निर्मल यादव पानी में तैर कर बाहर निकल आया था। कुमार ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है और घटना की जांच आरंभ कर दी गयी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Recommended News

Related News

static