Etawah: मोदी स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रशिक्षक यशवर्धन की ट्रेन से गिरकर मौत, मेरठ टीम के साथ जा रहे थे कानपुर

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 01:48 PM (IST)

इटावा: दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर कानपुर टूण्डला संभाग में इटावा जिले के इकदिल एवं भर्थना रेलवे स्टेशन के मध्य संगम एक्‍सप्रेस ट्रेन से गिरकर मेरठ के मोदी स्पोर्ट एकेडमी में प्रशिक्षक पद पर तैनात एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार वह भारतीय बास्केट बॉल के चयनित रेफरी थे। राणा का हाल ही में बास्केटबाल इंडिया के रेफरी के तौर पर परीक्षा पास कर चयनित हुए थे।  

भारतीय बास्केट बॉल के चयनित रेफरी की मौत
इटावा के पुलिस अधीक्षक (नगर) कपिल देव सिंह ने बताया कि दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर कानपुर टूण्डला संभाग मे इटावा जिले के इकदिल एवं भर्थना रेलवे स्टेशन के मध्य 24-25 सितंबर की दरमियानी रात संगम एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी थी। मरने वाले की शिनाख्त मेरठ के यशवर्धन राणा (25) पुत्र स्वर्गीय अशोक राणा के रूप मे हुई है। उन्‍होंने बताया कि यशवर्धन राणा मेरठ में मोदी स्पोर्ट एकेडमी में प्रशिक्षक पद पर तैनात थे तथा भारतीय बास्केट बॉल के चयनित रेफरी थे। वह कानपुर के चौधरी हरमोहन सिंह यादव पैरामेडिकल कॉलेज में 23 से 29 सितंबर तक आयोजित 61वीं उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल प्रतियोगिता में रेफरी के तौर पर हिस्सा लेने संगम एक्सप्रेस ट्रेन से मेरठ टीम के साथ कानपुर जा रहे थे।

बास्केटबॉल संघ के पदाधिकारियों ने की शव की पहचान
उन्‍होंने बताया कि राणा ट्रेन के एस-पांच कोच मे थे तथा एस-तीन एवं एस-सात कोच में बास्केट बॉल टीम यात्रा कर रही थी। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह ट्रेन के कानपुर स्टेशन पर पहुंचने पर कोच में यशवर्धन राणा के नहीं होने पर खोजबीन की गई। खोजबीन में पता चला कि इटावा जिले की भर्थना स्टेशन के पास रात्रि में रेल लाइन किनारे एक शव पड़ा मिला है। इस सूचना पर बास्केटबॉल संघ के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर शव की पहचान की।

Content Writer

Mamta Yadav