सरकार अध्यादेश लाकर बनाए राम मंदिर, नहीं तो खुद कर लेंगे निर्माण: यतिन्द्रानंद गिरी महाराज

punjabkesari.in Monday, Nov 05, 2018 - 06:03 PM (IST)

मेरठः चुनावी मौसम की सुगबुहाट के साथ राम मंदिर निर्माण का मुद्दा एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। पिछले चुनाव में जहां भारतीय जनता पार्टी ने राम मंदिर निर्माण को अपना मुख्य मुद्दा बनाया था, लेकिन लगता है इस बार वहीं चुनावी मुद्दा भाजपा की राह का रोड़ा बन रहा है। आज जनता, सहयोगी पार्टी के साथ-साथ अब संत समाज भी केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ खड़ा दिखाई दे रहा है।

दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर बनवाने को लेकर संतों ने इस बार संग्राम छेड़ दिया हैं। वहीं मेरठ की क्रांतिकारी धरती से जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यतिन्द्रानंद गिरी महाराज ने सुप्रीम कोर्ट पर अविश्वास जताते हुए कहा कि सरकार या तो अध्यादेश लाकर राम मंदिर बनाए या फिर संत समाज खुद ही राम मंदिर का निर्माण कर देंगे।

उन्होंने कहा कि मंदिर के नाम पर अब राजनीत नहीं करने दी जाएगी। संत समाज इस बार आरपार की लड़ाई के मूड में है। साथ ही प्रयागराज में होने वाले कुभ मेले में संतों की एक बडी मीटिंग है। जिसमें मंदिर निर्माण की तारिख तय की जाएंगी। 

Tamanna Bhardwaj