बुलंदशहर हिंसा को मुख्य आरोपी योगेश राज जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित, अपने प्रतिद्वंद्वी को 21 मतों से किया पराजित

punjabkesari.in Tuesday, May 04, 2021 - 08:17 PM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के स्याना इलाके में वर्ष 2018 में हुई हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज को जिला पंचायत सदस्य चुना जबकि एक आरोपी प्रधान बन गया है।  सूत्रों के अनुसार स्याना हिंसा का आरोपी योगेश राज वार्ड नंबर पांच से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुआ है। योगेश राज स्याना हिंसा के आरोप में एक साल जेल में रहने के बाद न्यायालय से जमानत मिलने पर बाहर है। चुनाव में योगेश राज ने अपने प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी निरोध चौधरी को 21 मतों से पराजित किया है।

गौरतलब है के तीन दिसम्बर 2018 को स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव महाव के जंगलों में गोवंशों के अवशेष मिलने से हिंसा और बवाल हुआ था। बवाल के बाद पुलिस चौकी पर खूनी हिंसा भड़क गई, जिसमें तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक कोतवाल सुबोध कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में योगेश राज मुख्य आरोपित के रूप में एक साल जेल में बंद रहा जिसके बाद न्यायालय से जमानत मिलने पर बाहर आ गया और अब जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुआ है। दूसरी ओर हिंसा का दूसरा आरोपित सत्येंद्र राजपूत ग्राम प्रधान चुना गया है।

 

Content Writer

Ramkesh