योगी के एक्शन का रिएक्शन, यूपी में बिकने लगे दाल और लौकी के कबाब

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2017 - 12:48 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च तो मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली थी। योगी ने शपथ लेने के दूसरे दिन से ही उत्तर प्रदेश में अवैध बूचड़खानों को बंद करवाने शुरु कर दिए। उनके एेसा करने से पूरे प्रदेश में गोश्त की कमी हो गई। इतिहास में एेसा पहली बार हुआ जहां लखनऊ में 100 साल के बाद टुंडे कबाब की दुकान पर ताला लग गया। अब एेसी हालात एेसे हो गए हैं कि नवाबों के शहर में बीफ-मटन की जगह दाल और लौकी के कबाब बिक रहे हैं।

जानकारी के अनुसार पुराने लखनऊ में नॉन वेज खाने का एक छोटा होटल है। काफी समय से ये होटल चल रहा है, लेकिन जब से अवैध बूचड़खाने बंद होने शुरु हुए हैं, तब से बीफ का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में अब बीफ की जगह दाल के कबाब बनाने पड़ रहे हैं।

बता दें कि गोश्त की कमी के कारण सिर्फ दाल ही नहीं बल्कि सब्जियों के कबाब भी बनाए जा रहे हैं। इस होटल में बाकायदा दाल और लौकी के कबाब की रेट लिस्ट लगाई गई है। दाल और लौकी के एक कबाब की कीमत 5 रुपए है। होटल मालिक का कहना है कि गोश्त नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण उन्हें ये कदम उठाना पड़ा।