योगी सरकार का एक्शन जारी, देर रात 3 वरिष्ठ IPS अफसरों का किया तबादला

punjabkesari.in Saturday, Apr 03, 2021 - 12:11 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस समय एक्शन के मूड में है देर रात तीन वरिष्ठ IPS अफसरों का देर रात तबादला कर दिया है। इसमें CBCID के डीजी विश्वजीत महापात्रा और एडीजी एसके माथुर को हटा दिया गया है। बता दें कि वहीं विश्वजीत महापात्रा और एस के माथुर को नई तैनाती नहीं दी गई है। डीजी विजलेंस पीवी रामाशास्त्री को सीबीसीआईडी का एडिशनल चार्ज दिया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आर के स्वर्णकार को एडीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है।
 
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने बीते दिनों तीन-तीन IPS एक ही झटके में रिटायर कर दिए थे। भारतीय पुलिस सेवाIPS के इन तीन आला अफसरों में चर्चित 1992 बैच के यूपी कैडर के IPS अमिताभ ठाकुर भी शामिल हैं। अमिताभ के साथ राज्य पुलिस से हमेशा के लिए बाह


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static