यूपी विधानसभा में योगी आदित्यनाथ का पहला भाषण, और सो गए विधायक

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2017 - 07:38 AM (IST)

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राज्य की विधानसभा में पहला भाषण हुआ। मौका था नए स्पीकर के चुनाव का। आदित्यनाथ ने अपने भाषण में संसदीय परंपराओं के सम्मान के प्रति अपना संकल्प व्यक्त किया और पक्ष व विपक्ष को आपसी मतभेद भूलकर प्रदेश की 22 करोड़ जनता के हित में काम करने का आह्वान किया।

खास बात यह है कि योगी का यह भाषण खुद उनके ही पार्टी के विधायकों को उबाऊ लगा। शायद यही वजह रही कि सीएम के भाषण के दौरान पार्टी के कई विधायक गहरी नींद में सोते नजर आए।

योगी को जैड प्लस वी.वी.आई.पी. सुरक्षा
केन्द्र ने उत्तर प्रदेश के नव-नियुक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जैड प्लस श्रेणी की वी.वी.आई.पी. सुरक्षा दी है। मुख्यमंत्री को यह सुरक्षा मुहैया कराने की जिम्मेदारी सी.आई.एस.एफ. के विशेष कमांडो और उत्तर प्रदेश पुलिस की छोटी टुकड़ी की होगी। गोरखपुर से भाजपा के सांसद रहते हुए आदित्यनाथ को सी.आई.एस.एफ. की ओर से ‘वाई’ श्रेणी की वी.वी.आई.पी. सुरक्षा मुहैया कराई गई थी लेकिन केन्द्रीय सुरक्षा एजैंसियों को उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद सुरक्षा श्रेणी बढ़ाने की जरूरत महसूस हुई।