प्रदेश में अब हर छात्र को मिलेगा वजीफा, योगी सरकार ने लिया फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 09:30 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, अब प्रदेश के हर छात्र को वजीफा दिया जाएगा और शुल्क की भरपाई मेरिट के आधार पर होगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सामान्य, पिछड़े, अनुसूचित जाति व जनजाति और अल्पसंख्यक वर्ग के सभी छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एससी/एसटी की तरह सभी वर्गों के छात्रों के वजीफे के लिए परिवार की आय सीमा ढाई लाख रुपये कर दी जाएगी। बता दें कि अभी उन्हीं छात्रों को वजीफा मिलता है, जिनके परिवार की सालाना आय दो लाख रुपये तक है। 

26 जनवरी से मिलेगा नए छात्रों को वजीफा 
उन्होंने कहा कि प्रदेश के बाहर पढ़ने वाले सामान्य वर्ग के बच्चों को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति फिर से चालू कर दी गई है। पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल से लंबित 8858 छात्रों को 10.35 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। नए छात्रों को 26 जनवरी को वजीफा दिया जाएगा। 

Deepika Rajput