खराब मौसम के कारण रामपुर नहीं जा सके योगी आदित्यनाथ, रद्द हुआ दौरा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 09, 2022 - 05:14 PM (IST)

रामपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को मौसम बिगड़ने के कारण रामपुर जिले में अपने दलों के प्रचार में हिस्सा लेने के लिए नहीं पहुंच सके। योगी को रामपुर जिले की बिलासपुर और मिलक (सु) विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभाएं संबोधित करनी थीं। 

बिलासपुर से भाजपा प्रत्याशी एवं जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने बताया कि पूरे इलाके में सुबह से हो रही बारिश के कारण योगी का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अब योगी आदित्यनाथ वर्चुअल माध्यम से जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा यादव को भी रामपुर से सपा के प्रत्याशी आजम खान जिले की अन्य विधानसभा सीटों के पार्टी के उम्मीदवारों के लिये प्रचार करते हुए अपने विजय रथ से जनसंपर्क करना था।

खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली शानू ने बताया कि तेज बारिश के कारण यादव लखनऊ से रामपुर के लिए रवाना नहीं हो सके। उनके विजय रथ को रामपुर जिले के नौ व्यस्ततम चौराहों से गुजरते हुए जनसूमह को जगह-जगह संबोधित करना था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static