योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूर्व दशम छात्रवृत्ति के लिये स्वीकृत की 40 करोड़ रूपये

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 09:22 AM (IST)

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजना में व्यवस्थित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस संबंध में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने शासनादेश जारी कर कहा है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रावधानित धनराशि चालीस करोड़ रूपये को मंजूरी दी गयी है। स्वीकृत धनराशि का उपयोग किसी भी दशा में वित्तीय वर्ष 2020-21 में किन्हीं नई मदों के उपयोग के लिये नहीं किया जायेगा तथा वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर अवशेष धनराशि का समर्पण ससमय शासन को प्रेषित किया जायेगा।      

बता दें कि इसके निदेशक यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रश्नगत कार्य किसी अन्य कार्ययोजना में सम्मिलित नहीं है तथा इसके लिये पूर्व में किसी अन्य योजनास्रोत से धनराशि स्वीकृत नहीं की गयी है। इस संबंध में सभी जिले मंडल स्तरीय संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कराने के लिए अग्रतर निर्देश उसी स्तर से जारी किये जायेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static