UP में पर्यटन के समग्र विकास की बनाई जाए कार्य योजना: योगी

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 09:58 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसके समग्र विकास के संबंध में व्यापक कार्य योजना बनाए जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार शाम लोकभवन में पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि पर्यटन के समग्र विकास के तहत ऐसी योजना बनाई जाए, जो प्रदेश के गौरव और उसकी पहचान को प्रदर्शित करे। पर्यटन स्थलों का विकास और पर्यटकों को जोड़ते हुए इस योजना की ब्रांडिंग सुनिश्चित हो। पर्यटन विकास के लिए प्रदेश के संसाधनों के अलावा पीपीपी मोड एवं कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी की संभावनाओं को तलाशा जाए। विन्ध्याचल के पर्यटन विकास से संबंधित योजना में पर्यटन सुविधाओं, पार्किंग की व्यवस्था, शौचालय तथा पेयजल सुविधा और लोगों के व्यवस्थित पुनर्वास सम्मिलित किया जाए। इसके संबंध में उन्होंने एक मास्टर प्लान तैयार किए जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में ‘दीपोत्सव' पर दीपों का प्रज्ज्वलन सरयू के घाटों के साथ-साथ अयोध्या के आश्रमों एवं मंदिरों में भी किया जाए। अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा के मार्ग पर जनसुविधाएं विकसित हो, प्रत्येक 05 किलोमीटर पर विश्रामालय का निर्माण हो, पैदल मार्गों व वाहन मार्गों की पृथक व्यवस्था हो, परिवहन सुविधाएं विकसित की जाएं। अयोध्या में सरयू रिवरफ्रंट विकसित किया जाए। लाइट एंड साउंड शो की स्क्रिप्ट पर विशेष ध्यान देते हुए उस स्थल विशेष के गौरवशाली अतीत और परम्पराओं का समावेश किया जाए।

Deepika Rajput