लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस से अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए योगी आदित्यनाथ

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 04:55 PM (IST)

गोरखपुर: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर पहुंचने वाले हैं। सीएम की गद्दी संभालने के बाद ये पहला मौका है जब मुख्यमंत्री अपने गृह नगर जा रहे हैं।

योगी के दौरे के लाइव अपडेट्स
- लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस से अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए योगी आदित्यनाथ।
-मुख्यमंत्री ने सुनीं लोगों की समस्याएं।
-गोरखपुर में योगी के स्वागत की जबरदस्त तैयारियां।
-होर्डिंग-बैनरों से पटा गोरखपुर शहर।
-योगी के दौरे के मद्देनजर गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा कड़ी।
-गोरखपुर के सरकारी दफ्तर, थाने और अस्पताल चमकाए गए।

क्या है योगी का कार्यक्रम? 
अमौसी हवाई अड्डे पहुंचने के बाद योगी आदित्यनाथ गोरखपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे। यहां से वो सड़क के रास्ते से नंदानगर, मोहद्दीपुर, यूनिवर्सिटी चौराहा और गणेश चौराहे से गुजरेंगे। रास्ते में योगी के काफिले के स्वागत के लिए बड़ी तादाद में लोगों के जुटने की उम्मीद है। शाम को योगी आदित्यनाथ एमपी इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचकर अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री एक बार फिर काफिले के साथ सड़क पर उतरेंगे। गोरखनाथ मंदिर के रास्ते में वो गोलघर, गणेश तिराहा, काली मंदिर, यातायात तिराहा और गोरखनाथ पुल होते हुए गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे. यहां एक बार फिर उनका स्वागत-अभिनंदन होगा।