जनता दरबार में महिलाओं ने CM योगी को सौंपा प्रार्थना पत्र, अपनी मुश्किलों से कराया अवगत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 29, 2019 - 09:52 AM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगे जनता दरबार में एक हजार से अधिक फरियादियों की समस्या सुनी और उनके समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री योगी सुबह पूजा-अर्चना के बाद फरियादियों के बीच पहुंचे और वहां मौजूद लगभग एक हजार से अधिक फरियादियों की समस्या सुनी। इस दौरान गोरखपुर मंडल के अलावा दूर दराज के अन्य जिलों से आई बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रार्थना पत्र सौंपकर अपनी मुश्किलों से अवगत कराया। उन्होंने फरियादियों की समस्या समाधान का आश्वासन दिया और साथ ही इस बाबत अधिकारियों को निर्देश भी देते रहे।

सीएम सुबह साढ़े 4 बजे अपने कक्ष से निकले और सीधे गुरू गोरक्षनाथ के दर्शन को पहुंचे। उन्होंने गुरू गोरक्षनाथ की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की और उसके बाद ब्रह्मलीन गुरू अवैद्यनाथ के समाधि स्थल पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया और गौशाला पहुंच गए। यहां मुख्यमंत्री ने करीब 10 बजे तक जनता की समस्याएं सुनी।

Deepika Rajput