योगी आदित्यनाथ का अखिलेश पर कटाक्ष, कहा- वो इतिहास हैं, इतिहास ही रहेंगे...

punjabkesari.in Thursday, Jan 27, 2022 - 11:54 AM (IST)

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे वैसे पक्ष-विपक्ष में जुबानी जंग तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। योगी ने ट्वीट कर लिखा कि प्रदेश की पहचान अब ‘दिव्य कुंभ’ और ‘भव्य दीपोत्सव’ से है, वही रहेगी…प्रदेश की पहचान ‘सैफई महोत्सव’ से बनाने की लालसा रखने वाले अब इतिहास हैं, इतिहास ही रहेंगे….’

पहले चरण में इल जिलों में होगी वोटिंग
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरण में होंगे। यह 10 फरवरी से शुरू होकर 7 मार्च तक चलेगा। सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट 10 मार्च को आएंगे। पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर , बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, आगरा, मथुरा में चुनाव होंगे।


 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj