योगी आदित्यनाथ का तीखा हमला, कहा- सपा-बसपा के कारनामे एक जैसे...

punjabkesari.in Saturday, Feb 05, 2022 - 08:07 PM (IST)

लखनऊ: यूपी के शामली में प्रत्याशियों के लिए प्रचार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर जोरदार निशाना साधा है। योगी ने कहा कि सपा और बसपा के कारनामे एक जैसे हैं। पहले की सरकारों में सत्ता के संरक्षण में व्यापारियों पर अत्याचार होता था। आज यूपी में बेटियां सुरक्षित हैं और कहीं भी आ-जा सकती हैं।

योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार के कामकाज को पूरे प्रदेश ने देखा है। इस महामारी को हमने चुनौती की तरह लिया और कोविड प्रबंधन में हम एक मिसाल बने। शामली में 18+ लोगों को 100 प्रतिशत पहली और 67 फीसदी दूसरी डोज लग चुकी है। योगी ने कहा कि वैक्सीनेशन जैसे-जैसे तेज हो रहा है वैसे-वैसे कोरोना कमजोर पड़ रहा है। योगी ने लोगों से कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है।

योगी ने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है वो सबसे पहले वैक्सीन लगवाएं और मास्क जरूर लगाएं। यूपी में 100 फीसदी लोगों को पहली डोज लग चुकी है और 72 फीसदी लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static