CM योगी आदित्यनाथ बोले- विपक्ष ने तुष्टीकरण किया और हमने सशक्तिकरण

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 03:07 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व में राज्य में सत्तारूढ़ रही कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) पर समाज को जाति के आधार पर बांटने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि ये दल तुष्टीकरण करते रहे, जबकि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार ने समाज के सभी वर्गों का सशक्तिकरण किया है। आदित्यनाथ ने राज्य में नगरीय निकाय चुनाव के तहत अलीगढ़ में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अलीगढ़ में आज क्या नहीं है। बुनियादी ढांचा की दृष्टि से देखें तो गाजियाबाद से अलीगढ़ होते हुए कानपुर के चार लेन वाले राजमार्ग का निर्माण युद्धस्तर पर हो रहा है। इतना ही नहीं हरदुआगंज में बिजली संयंत्र भी बिजली निर्माण का काम प्रारंभ कर चुका है।'' 
PunjabKesari
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘यह पहले भी हो सकता था। क्या कर रहे थे सपा, बसपा और कांग्रेस के लोग? इनको तो समाज को जाति के आधार पर बांटने से फुर्सत ही नहीं थी। यह क्या विकास कराते। यह तुष्टीकरण करते रहे, हमने सशक्तिकरण किया।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके नेतृत्व वाली सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर गरीब, वंचित, किसान, युवा और महिला को योजनाओं का लाभ देने का काम किया। आदित्यनाथ ने दावा करते हुए कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के बारे में लोगों की धारणा बदली, तो अलीगढ़ के बारे में भी सोच बदल गई है। पहले लोग अलीगढ़ आने से भी डरते थे कि पता नहीं कब दंगा हो जाए। लेकिन अब आप देखते होंगे कि कोई माफिया अपराधी सीना तान कर सड़कों पर नहीं चल सकता।'' उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में दंगों पर लग गया है... ‘अलीगढ़ का ताला'। आज उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त हो चुका है।'' 
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल युवाओं का शोषण करते थे, जबकि हमने युवाओं को टैबलेट देकर उनकी प्रतिभा को प्रशिक्षण और टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ने का काम किया है। आज यहीं का युवा उत्तर प्रदेश में अब नौकरी करेगा, उत्तर प्रदेश के अंदर ही उसे रोजगार मिलेगा। अलीगढ़ में निर्माणाधीन महाराजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर बन रहे राज्य विश्वविद्यालय का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जिन्होंने देश की स्वाधीनता की लड़ाई में बड़ा योगदान किया था, जिन्होंने पूरे देश प्रदेश के अंदर अच्छी शिक्षा के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को जमीन दी थी। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भले ही उनके काम का कोई शिलापट ना हो, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) की डबल इंजन सरकार ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर एक राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण का काम शुरू कर दिया है।'' मुख्यमंत्री ने अलीगढ़ के तालाब उद्योग का जिक्र करते हुए कहा कि इस उद्योग को सरकार ने ‘एक जिला, एक उत्पाद' योजना के तहत स्थान दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static