IIM में बोले योगी- टैक्स रेट कम करने से यूपी को मिलेगा फायदा

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2019 - 11:58 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार के मंत्री रविवार को आईआईएम लखनऊ में क्लास लेने पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यूपी में पिछले ढाई वर्षों में भारी निवेश हुआ है और अब टैक्स रेट कम होने से इसमें और वृद्घि होगी। इससे यूपी में निवेशकों को फायदा मिलेगा।
PunjabKesariमुख्यमंत्री योगी ने कहा कि दुनिया में आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है। ऐसे में टैक्स रेट में कटौती होने से निवेशकों को राहत मिली है। इससे भारत में निवेश बढ़ेगा और इकोनॉमी को रफ्तार मिलेगी। अमेरिका चीन ट्रेड वॉर का लाभ भारत को मिलेगा। अभी तक जो निवेश चीन जा रहा था अब भारत आएगा। सीएम ने कहा कि नए टैक्स रेट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के सपने को पूरा करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static