योगी आदित्यनाथ बोले- तत्कालीन सरकारें सेक्युलर होने का दिखावा कर रही थीं तब...

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 05:52 PM (IST)

लखनऊ: अयोध्या में महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिस्सा लेने पहुंचे। इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वालों पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम ने न कभी अन्याय किए और न अन्याय सहे, अर्थात हम अधर्म नहीं करेंगे और अधर्म नहीं सहेंगे।
 


योगी ने कहा कि अयोध्या सूर्यवंश की राजधानी है। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम ने सम्पूर्ण मानवता के लिए एक अप्रतिम आदर्श स्थापित किया। कौन ऐसा भारतीय होगा, जो अयोध्या पर गौरव की अनुभूति न करता हो? प्रभु श्री राम और धर्म अलग-अलग नहीं हो सकते, यह एक दूसरे के पूरक हैं। 


इससे साथ ही योगी ने तत्कालीन सरकारों पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि, जब तत्कालीन सरकारें सेक्युलर होने का दिखावा कर रही थीं, भारत और भारतीयता से मुंह मोड़ने का प्रयास कर रही थीं, तब महर्षि महेश योगी जी ने विश्व के समक्ष भारत की बात को पूरी दृढ़ता से रखने का साहस किया। उनका कार्य उस कालखंड के लिए अद्भुत था और वर्तमान के लिए अभिनंदनीय है।

 

 


 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj