बाबा साहेब का अपमान करने वालों के नाम पर वोट मांगती हैं मायावती: योगी

punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2019 - 12:04 PM (IST)

अंबेडकरनगरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकरनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान करने वालों के नाम पर मायावती वोट मांगती हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा आ​धार न मत है न मजहब है न ज​ति है। हमने सबका विकास समान रूप से किया है। ट्रिपल तलाक की बात आई तो सपा-बसपा, कांग्रेस उसके विरोध में एक हो गए। एक तरफ कांग्रेस तो दूसरी तरफ बुआ-बबुआ का दल है। बुआ-बबुआ की रिश्तेदारी पर शिवपाल यादव कहते हैं कि जब हमारी कोई बहन ही नहीं तो बुआ कहां से आ गई। यह लूट की रिश्तेदारी है, लेकिन यह सिर्फ 23 मई तक की ही है।

प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस उम्र में बच्चों को संस्कार सिखाने चाहिए, कांग्रेस की शहजादी उस उम्र में बच्चों को गाली सिखा रही हैं। उन्होंने कहा कि जो काम कांग्रेस के राज में नामुमकिन था वो आज मुमकिन हो चुका है। देश की सुरक्षा का हो या विकास का हो हर क्षेत्र में ईमानदारी के साथ काम हुआ है। 

Deepika Rajput