योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता बरकरार, गूगल ट्रेंड में नंबर वन पर

punjabkesari.in Saturday, Oct 27, 2018 - 12:57 PM (IST)

लखनऊः भले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षियों के निशाने पर हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता कितनी है उसका अंदाजा आप इस खबर से लगा सकते हैं। दरअसल, गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक योगी पूरे देश में पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्रियों में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले नेता हैं। इस लिस्ट में वह पिछले एक साल से नंबर एक की पोजिशन पर बने हुए हैं। 

बता दें कि, यह ट्रेंड ऐसे समय में चर्चा में आया है जब बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है। गूगल ट्रेंड में योगी सबसे टॉप पर हैं, जबकि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दूसरे नंबर पर हैं। योगी के बाद सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और फिर बसपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का नंबर है। 

ट्रेंड के मुताबिक, योगी को लेकर 70 फीसदी सर्च हुए हैं। उन्हें सबसे ज्यादा यूपी, त्रिपुरा, दादर व नगर हवेली और नागालैंड में सर्च किया गया। 

Deepika Rajput