CBSE 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई: योगी

punjabkesari.in Monday, May 06, 2019 - 05:06 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाइयां दी है। उन्होंने कहा कि ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना करता हूं। उनके इस परिणाम के लिए प्रेरणास्रोत रहे उनके अभिभावकों और मार्गदर्शक गुरुजनों को भी मेरी तरफ से अशेष मंगलकामनाएं।

उल्लेखनीय है कि, सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जिसमें छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.45 रहा। परीक्षा में लड़कियों ने 2.31 प्रतिशत के अंतर से लड़कों से बाजी मार ली है। 500 अंक में से 499 अंक हासिल कर 13 छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: 24 और 58 छात्र रहे। 2.25 लाख छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया, जबकि 57,256 छात्रों ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए।

पास होने वाले परीक्षार्थियों के प्रतिशत के मामले में त्रिवेंद्रम क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। वहां 99.85 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इसके बाद चेन्नई और अजमेर क्षेत्र के क्रमश: 99 और 95.89 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। दिल्ली 80.97 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ नीचे से दूसरे पायदान पर जबकि गुवाहाटी 74.49 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ अंतिम स्थान पर रहा।

Deepika Rajput