योगी आदित्यनाथ आज जाएंगे सोनभद्र, 500 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 08:52 AM (IST)

सोनभद्र(संतोष जायसवाल): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोनभद्र जाएंगे। योगी अपने डेढ़ घंटे के दौरे में भाजपा की जनविश्वास यात्रा को संबोधित करेंगे। इस दौरान योगी आदित्यनाथ मेडिकल कॉलेज सहित लगभग 513 करोड़ की कुल 88 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। बता दें कि सीएम के आगमन से पूर्व बुधवार की अलसुबह राबर्ट्सगंज नगर स्थित हाईडिल मैदान में स्थित कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड को सुरक्षा कर्मियों ने अपने कब्जे में ले लिया है।

जानिए सीएम योगी का मिनट-टू-मिनट पूरा कार्यक्रम:-


- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज  सुबह 10 बजे लखनऊ से चल कर 11 बजे वाराणासी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 

- सुबह 11:45 बजे सेवाकुन्ज आश्रम चपकी पहुंचेंगे। 

- दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक जनजाति गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे शिरकत करेंगे ।

- दोपहर 2:10बजे बलरामपुर के लिये हेलीकाप्टर से प्रस्थान करेंगे। 

- इस दौरान मुख्यमंत्री 19 , 590.67 लाख रुपये की लागत से 56 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे

- 37,963.69 लाख रुपये की लागत से 177 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे

- 575 करोड़ रुपये की 233 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री

- जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम में आदिवासियों को वनाधिकार अधिनियम 2006 के अन्तर्गत सौपेंगे वन भूमि पर पट्टा प्रमाण पत्र । 

- जनपद के लगभग चार हजार से ज्यादा आदिवासियों को मिलेगा वन भूमि पर पट्टे का अधिकार। 

- दर्जन भर से ज्यादा आदिवासी नृत्य का होगा आयोजन । 

- मुख्यमंत्री के साथ असीम अरुण , राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) , समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मौजूद रहेंगे

- डॉ अरुण कुमार सक्सेना, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) , वन एवं पर्यावरण जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन मौजूद रहेंगे

- संजीव कुमार गोंड , राज्यमंत्री , समाज कल्याण , अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मौजूद रहेंगे

- जिला प्रशासन ने सीएम के आगमन पर तैयारियां की पूरी

- समारोह स्थल पर काले कपड़े पहन कर आने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा

- जनजाति गौरव दिवस पर सेवाकुंज आश्रम के बिरसा मुंडा विद्यालय के प्रांगण में बिरसा मुंडा की आमद कद प्रतिमा का अनावरण करेंगे

- जनपद में बभनी विकास खण्ड के कारीडाड  में स्थित सेवा समर्पण संस्थान के प्रांगण में होगा मुख्यमंत्री का आगमन

Content Editor

Anil Kapoor