CAG ऑडिट पर योगी कैबिनेट की लग सकती है मुहर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 19, 2017 - 04:44 PM (IST)

लखनऊ, आशीष पाण्डेय: उत्तर प्रदेश में हर रोज नए घोटाले सामने आ रहे हैं। इसका मुख्य कारण विभागों का आॅडिट नहीं होना बताया जा रहा है। इसी को देखते हुए सीएम योगी आदित्य नाथ प्रदेश के मुख्य विभागों की आॅडिट सीएसी से कराने का प्रस्ताव रखा है। हर मंगलवार की शाम को यूपी कैबिनेट की बैठक होती है, आज होने वाले बैठक में सीएजी सहित कई महत्वर्पूण विषयों पर चर्चा होगी।

शाम 6 बजे से लोक भवन में होगी बैठक
योगी सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक का आयोजन शाम 6 बजे से किया गया है। बैठक में योगी सरकार के करीब सभी मंत्री शामिल होंगे। जिसके तहत योगी सरकार कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर कैबिनेट में चर्चा कर उनको मंजूरी देगी। योगी सरकार कैबिनेट की बैठक में CAG ऑडिट, पंचायती राज विभाग, नगर विकास और, आवास विभाग से सम्बंधित प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगा सकती है। सरकार इन प्रस्तावों को मौजूदा शीतकालीन सत्र में ही विधानसभा पटल पर रखना चाहती है। जिसके तहत कैबिनेट मीटिंग में इन प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।