अर्नब की गिरफ्तारी पर भड़के योगी, बोले- अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रहार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 04:58 PM (IST)

लखनऊ: मुबंई में टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रहार करार देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सच्चाई से मुंह छिपाने वाली कांग्रेस एक बार फिर प्रजातंत्र का गला घोटने का प्रयास कर रही है।  

योगी ने ट्वीट किया ‘‘ वरिष्ठ पत्रकार श्री अर्नब गोस्वामी जी की गिरफ्तारी कांग्रेस पार्टी के द्वारा अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रहार है। देश में इमरजेंसी थोपने व सच्चाई का सामना करने से हमेशा मुंह छुपाने वाली कांग्रेस पुन: प्रजातंत्र का गला घोंटने का प्रयास कर रही है।'' उन्होंने कहा ‘‘ कांग्रेस समर्थित महाराष्ट्र सरकार का यह कृत्य लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया को स्वतंत्र रूप से कार्य करने से रोकने का कुत्सित प्रयास है।'' 

गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नायक को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बुधवार सुबह गिरफ्तार किया है।

Umakant yadav