योगी और रावत ने की मुलाकात, परिसंपत्तियों के बंटवारें को लेकर की चर्चा

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2017 - 03:56 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने आवास में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने यूपी और उत्तराखंड के बीच सालों से लंबित परिसंपत्तियों के बंटवारे के बारे में गंभीर विचार विमर्श किया।

बता दें कि करीब 45 मिनट तक दोनों मुख्यमंत्रियों ने प्रदेश की समस्याओं को लेकर बातचीत की। दोनों मुख्यमंत्रियों ने राज्यों के बीच परिवहन निगम की बस सेवा शुरू करने और वर्षों से लंबित परिसंपत्तियों के बंटवारे पर भी चर्चा की।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा सडक मार्ग पर बसों का संचलन के लिए आधिकारिक तौर पर बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी इस पर हस्ताक्षर होना शेष है। हस्ताक्षर के बाद ही बस का संचलन पूरा होना है।