योगी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे गोरखपुर, कल शहर को विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

punjabkesari.in Sunday, Jun 10, 2018 - 06:54 PM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यहां गोरखपुर पहुंचकर सीधे गोरखनाथ मंदिर गए। यहां बाबा गोरक्षनाथ की विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद ब्रहमलीन गुरू अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर जाकर उनका आर्शीवाद लिया।

योगी यहां अपने दो दिवसीय दौरे में समाज के कई प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात करेंगे और उन्हें केन्द्र सरकार की चार वर्षों की उपलब्धियों से अवगत करायेंगे। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्थन मांगेगें। इसी क्रम में कल शहर को विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।  

मुख्यमंत्री आज ही गुरू गोरक्षनाथ कृषि विज्ञान केन्द्र चैक माफी पीपीगंज और रास्ते में साहित्यकार एवं प्रो.राम देव शुक्ल और उद्योगपति ओम प्रकाश जालान से भी मुलाकात करेंगे। रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे। 

 इसी क्रम में कल भी मुख्यमंत्री का संपर्क फार समर्थन अभियान जारी रहेगा जहां कुछ गणमान्य नागरिक से मुलाकात करने के बाद गोरखपुर क्लब में आयोजित कार्यक्रम में 49.60 करोड़ लागत के कुल 66 कार्यों का लोकार्पण और 19.32 करोड़ रूपये के पांच कार्यों का शिलान्यास करेंगे। वे कल अपरान्ह 13.40 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

Ruby