योगी का अखिलेश पर हमला- मैं घर में हनुमान चालीसा रखकर बाहर टोपी लगाने वालों में से नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Mar 14, 2018 - 11:23 AM (IST)

लखनऊः योगी सरकार आगामी 19 मार्च को अपना एक साल पूरा करने जा रही हैं। वहीं अपना एक साल का कार्यकाल पूरा कर रहे मुख्यमंत्री योगी काफी खुश हैं और विपक्षियों पर जमकर हमला बोल रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि वह 2 साल में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनाकर देंगे। अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास करेंगे।

अखिलेश पर बोला हमला 
वहीं अखिलेश पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मिर्जापुर सोलर प्लांट के लिए सपा सरकार ने सिर्फ जमीन लीज पर दी थी, पैसा केंद्र ने दिया था। मेरी आस्था निजी है। उसमें पाखंड का स्थान नहीं है। मैं घर में हनुमान चालीसा रखकर बाहर टोपी लगाने वालों में से नहीं हूं।

कांग्रेस को भी लिया आड़े हाथों
साथ ही अयोध्या विवाद पर बोलते हुए उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। सीएम ने कहा कि राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय लोकसभा चुनाव के पहले आ सकता है। शर्त यह है कि कांग्रेस बेवजह की दखल न दें। मंदिर को लेकर राहुल गांधी की हमदर्दी का कोई अर्थ नहीं है।