लखनऊ: मुख्तार अंसारी के करीबी शाहिद के अवैध निर्माण पर चला योगी का बुलडोजर, 10 दुकानें ध्वस्त

punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 08:37 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार माफियाओं पर कहर बन कर टूट रही है। इसी क्रम में बाहुबली  विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी शाहिद के राजधानी लखनऊ स्थित अवैध निर्माण को प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण की मानें तो यह इमारत बिना नक्शे की बनाई गई थी। यह बिल्डिंग साहू सिनेमा के बगल रानी सत्तन प्लाजा के बनी थी। प्रशासन ने इस मंजिला को कुछ ही पलों में धराशाई कर दिया। लखनऊ जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी इसके बारे में मकान मालिक को पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया था।  

बता दें कि बाहुबली  विधायक मुख्तार अंसारी लंबे समय से पंजाब की जेल में बंद है। जिसे लेकर उत्तर प्रदेश की सरकारों के बीच चल रही खींचतान का शियासत चल रहा है।  सुप्रीम कोर्ट में दोनों सरकारें अपनी-अपनी दलीलों के जरिए मुख्तार को लेकर उलझी हुई हैं। अकाली नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया सहित समूचे विपक्ष ने पंजाब सरकार को इस मामले में संकट में डाल दिया है। फिलहाल योगी सरकार अंसारी को उत्तर प्रदेश लाने की कोशिश में सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजे पर पहुंच चुकी है।

Content Writer

Ramkesh