Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, जानिए किन- किन प्रस्तावों पर लगी मोहर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 02:26 PM (IST)

प्रयागराज: महाकुंभ के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार बुधवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में प्रयागराज और वाराणसी समेत सात जिलों को मिलाकर धार्मिक जोन बनाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बैठक में प्रयागराज,वाराणसी,चंदौली,गाजीपुर,जौनपुर,मिर्जापुर और भदोही जिलों को मिला कर धार्मिक क्षेत्र संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।

PunjabKesari

यूपी की डिफेंस पॉलिसी को नए सिरे से बनाया जा रहा है। यूपी में निवेश के लिए नए इंसेंटिव दिये जाने की योगी बनाई गई है। युवाओं को टैबलेट उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई है। बलरामपुर में केजीएमयू के सेटेलाइट सेंटर को मेडिकल कॉलेज बनाने पर चर्चा की गई है।  3 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की योगी कैबिनेट से मंजूरी दी गई है। योगी ने कहा कि प्रदेश में अभियोजन डायरेक्टरेट की स्थापना होगी।  3 म्युनिसिपल कारपोरेशन के बांड जारी होंगे।

उन्होंने संगम अबतक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं का आगमन हुआ है यह हमारे लिए गौरव का विषय है। प्रयागराज में एक मेडिकल सेंटर बनेगा। प्रयागराज, वाराणसी और आगरा म्युनिसिपल के बांड जारी होंगे। लखनऊ में स्टेट कैपिटल रीजन की तर्ज पर प्रयागराज और चित्रकूट को मिलाकर डेवलपमेंट रीजन बनेगा। गंगा एक्सप्रेस वे का विस्तार होगा किया जाएगा। प्रयागराज, बिंद और काशी एक्सप्रेस वे के रूप में जाना जाएगा। प्रयागराज में सिग्नेचर ब्रिज के पैरलर ब्रिज बनेगा। आने वाले कुम्भ में श्रद्धालुओं को अगले महाकुंभ में बढ़े इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ मिलेगा। योगी ने कहा कि पिछले साल आज के ही दिन भगवान रामलला विराजमान हुए थे।

आप को बता दें कि इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्रदेव सिंह, बेबी रानी मौर्य, जयवीर सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, धर्मपाल, नंदगोपाल नंदी और अनिल राजभर सहित सभी 21 मंत्री और बाकी स्वतंत्र प्रभार वाले और राज्यमंत्री सहित कुल 54 मंत्री कैबिनेट बैठक में शामिल रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static