मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद जेल सिस्टम को सुधारने के लिए CM योगी ने उठाया ये बड़ा कदम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 02:57 PM (IST)

लखनऊ: माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या से प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। एेसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेल सिस्टम को सुधारने के लिए प्रदेश के पूर्व पुलिस प्रमुख सुलखान सिंह की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय समिति बनाई है। 

प्रधान सचिव (गृह) अरविंद कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने कारागारों की मौजूदा प्रणाली को दुरुस्त करने और उसमें सुधार करने के लिए 3 सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति दो महीने में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। समिति का नेतृत्व उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह करेंगे। अन्य दो सदस्यों में पूर्व अवर डीजी (कारागार) हरिशंकर और अवर महानिरीक्षक (कारागार) शरद शामिल होंगे। 

बता दें कि, सोमवार को मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या कर दी गई थी। मुन्ना बजरंगी की पत्नी पहले ही उसकी हत्या की आशंका जता चुकी थी। इससे पहले झांसी जेल में भी मुन्ना पर हमला हुआ था।
 

Deepika Rajput