CM योगी ने जब समाजवादी शब्द हटाने का दिया फरमान तो सपा को याद आए शेक्सपियर

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2017 - 01:52 PM (IST)

लखनऊः योगी सरकार की 6 अप्रैल को चली देर रात मीटिंग में जहां सीएम योगी ने फैसला लिया था कि सभी योजनाओं से 'समाजवादी' शब्द हटाकर 'मुख्यमंत्री' शब्द लिखा जाएगा। वहीं यह बात समाजवादी पार्टी को हजम नहीं हो रही है और वह शेक्सपियर की बातें याद दिला यह कह रहे है कि 'नाम में क्या रखा है? एक गुलाब अगर किसी भी नाम से जाना जाए वह महकेगा मीठा ही।'

बता दें कि योगी ने फैसला लिया था कि पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार में कई योजनाओं जैसे, समाजवादी एंबुलेंस सेवा, समाजवादी स्मार्ट फोन योजना और समाजवादी पेंशन योजना में 'समाजवादी' शब्द जोड़ा गया था। योगी आदित्यनाथ के फैसले के बाद इन योजनाओं से समाजवादी शब्द हटाकर मुख्यमंत्री शब्द जोड़ा जाएगा।

सपा कर रही विरोध 
समाजवादी पार्टी ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया है। सपा का कहना है कि 'समाजवादी' शब्द का मतलब राजनीति से नहीं है बल्कि यह देश के संविधान की प्रस्तावना में है। ऐसे में इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। सपा की ओर से कहा गया कि शेक्सपियर ने कहा है 'नाम में क्या रखा है? एक गुलाब अगर किसी नाम से होगा तो भी वो महकेगा मीठा ही।'

सपा काल में इन-इन योजनाओं पर था समाजवादी नाम 
गौरतलब है कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की ओर से जारी किए गए पैसे से खरीदी गई एंबुलेंस पर भी समाजवादी नाम लिखा गया था। हालांकि इस का पैसा केंद्र से मिला था, इसलिए इसके नाम पर केंद्र ने आपत्ति दर्ज कराई थी। बता दें कि अखिलेश सरकार में समाजवादी एंबुलेंस सेवा, समाजवादी स्‍मार्टफोन योजना, समाजवादी हथकरघा बुनकर पेंशन योजना, समाजवादी रोज़गार योजना, समाजवादी आवास योजना,समाजवादी पेंशन योजना, समाजवादी स्वास्थ्य बीमा योजना, समाजवादी नमक वितरण योजना, समाजवादी किसान बीमा योजना, समाजवादी युवा स्वारोजगार योजना, सरीखी अन्य कई योजनाओं के नाम के आगे 'समाजवादी' शब्द का प्रयोग हुआ था।