योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में की कलश स्थापना

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 10:57 AM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि के पहले दिन गोरखनाथ मंदिर के शक्ति स्थल पर कलश की विधिवत स्थापना की, जिसके बाद परिसर में मां दुर्गा की पारंपरिक पूजा अनुष्ठान शुरू हो गई। नवरात्रि में मुख्यमंत्री योगी 9 दिन का व्रत भी करेंगे।

इससे पहले, मंदिर परिसर में कलश यात्रा निकाली गई, जिसकी अगुवाई मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने की। मुख्यमंत्री आज लखनऊ रवाना हो जाएंगे मगर उनकी गैरमौजूदगी में मंदिर में नवमी तक दुर्गा पाठ के साथ नवरात्र के अन्य आनुष्ठानिक आयोजन होते रहेंगे।

मुख्यमंत्री 5 अक्टूबर को फिर गोरखनाथ मंदिर आएंगे और रात में पूजन और हवन करेंगे। नवमी को कन्या पूजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी अपने हाथ से कन्याओं के पांव पखारेंगे ओर भोजन कराएंगे।

Deepika Rajput