सुरेश रैना ने क्रिकेट से लिया सन्यास, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खूब तारीफ

punjabkesari.in Tuesday, Sep 06, 2022 - 09:01 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्रिकेट से सन्यास लेने वाले खिलाड़ी सुरेश रैना की खेल प्रतिभा से भारतीय क्रिकेट को नयी ऊंचाई तक ले जाने में हुए योगदान का जिक्र करते हुए कहा है कि देश और प्रदेश को रैना पर नाज है।    

उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले रैना ने मंगलवार को क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी। योगी ने भारतीय क्रिकेट के लिये रैना के योगदान का जिक्र करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रिय सुरेश रैना! भले ही आज आपने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है, लेकिन मुझे लगता है कि अभी भी आप में बहुत ‘क्रिकेट' बाकी है। अपने अद्भुत खेल कौशल से आपने भारतीय क्रिकेट को नव क्षितिज पर पहुंचाया है। उत्तर प्रदेश को आप पर गर्व है।''       

एक अन्य ट्वीट में योगी ने रैना को भावी भविष्य की शुभकामनायें देते हुए कहा, ‘‘विपरीत परिस्थितियों में कई बार आपकी साहसिक पारियों द्वारा सुनिश्चित हुई भारत की विजय सदैव अविस्मरणीय रहेंगी। विलक्षण खेल प्रतिभा और असाधारण टीम भावना से ओतप्रोत आपका प्रदर्शन देश एवं प्रदेश के युवा खिलाड़यिों के लिए एक प्रेरणा है। जीवन की नई पारी हेतु मेरी अनंत शुभकामनायें।''

Content Writer

Ajay kumar