योगी ने UP में बिजली गिरने से मरे लोगों के परिजनो को 4-4 लाख देने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 12:05 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश के दौरान बिजली गिरने से राज्य के विभिन्न जिलों में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगतों के परिजनों को 04-04 लाख रुपए की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

सरकारी प्रवक्ता ने गुरुवार रात यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को पूरी तत्परता से प्रभावितों को राहत एवं मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं।

इस बीच राहत आयुक्त द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार आज आकाशीय बिजली से देवरिया में 09, कुशीनगर, फतेहपुर, बलरामपुर व उन्नाव में 01-01, बाराबंकी में 02, अम्बेडकरनगर में 03, प्रयागराज में 06 जनहानि की सूचना प्राप्त हुई है। राहत आयुक्त की रिपोर्ट के अनुसार देवरिया जिले में आकाशीय बिजली से 06, बाराबंकी तथा सुल्तानपुर में 02-02, प्रयागराज तथा अमेठी में 01-01 व्यक्ति के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static