CM योगी ने नवरात्र में लड़कियों को दी सौगात, सरकारी नौकरी में मिलेगी वरीयता

punjabkesari.in Saturday, Oct 17, 2020 - 07:06 PM (IST)

बलरामपुरः उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में महिला सशक्तिकरण को बल देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने सरकारी नौकरी भर्तियों में बालिकाओं को वरीयता दिए जाने की घोषणा भी की है।

बता दें कि बलरामपुर पुलिस लाइन में शनिवार को मिशन शक्ति का शुभारंभ करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बेटियों व महिलाओं को सुरक्षा के साथ-साथ उन्हें सम्मान से जीने का अधिकार दिलाने के लिए स्वावलंबी बनने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि बेटियों पर बुरी नजर डाली तो दुर्गति तय है। ऐसे लोगों को उप्र की धरती पर रहने के लिए कोई जगह नहीं है। उनका सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए। उन्होंने ने मिशन शक्ति उद्घाटन अवसर पर बलरामपुर को सवा पांच सौ करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी।

सीएम ने मिशन शक्ति का शुभारम्भ करते हुए कहा कि यह अभियान शारदीय नवरात्र से वासंतिक नवरात्र तक चलेगा। नारी शक्ति का प्रतीक है, जिसकी अवहेलना करने वाला कोई भी राष्ट्र विकास नहीं कर सकता। सूबे के सभी थानों व तहसीलों में महिला हेल्प डेस्क बनाकर महिला अधिकारियों की तैनाती की जाएगी।

 

 

Moulshree Tripathi