Yogi Government 2.0: योगी सरकार के 100 दिन के लक्ष्य हुए पूरे, इन लक्ष्यों को किया पूरा तो ये रह गए अधूरे

punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2022 - 12:11 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 के दूसरे कार्यकाल को आज 100 दिन पूरे हो गए है। विभाग को दिए गए 24 काम में से 22 काम पूरे हो चुके हैं जबकि 14 शहरों में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या दोगुना करने और सिटी बस सेवा के लिए मोबाइल एप तैयार करने का काम अभी अधूरा है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रेस कांफ्रेस करने के दौरान 100 कायर्काल की रिपोर्ड कार्ड जारी करेंगे। 

ये हुए प्रमुख काम
-अमृत योजना के तहत पेयजल की 19 परियोजनाएं
- नगर निकायों में 280 पिंक टायलेट का निर्माण
- सभी 12022 वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का काम शुरू
- स्मार्ट सिटी वाले शहरों में 50 परियोजनाओं का काम प्रारंभ
- स्मार्ट सिटी में निर्माणाधीन 75 परियोजनाओं का काम पूर्ण
- प्रदेश स्तरीय स्मार्ट सिटी सेंट्रल डिजिटल मॉनिटरिंग सेंटर की स्थापना
- केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चयनित 17 स्मार्ट सिटी वाले जिलों के 102
- निकायों को गोद लेने का काम
- पीएम स्वनिधि योजना में 84148 स्ट्रीट वेंडरों को ऋण वितरण

ये काम रह गए अधूरे
- 14 शहरों में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या दोगुना करना 
- सिटी बस सेवा के लिए एप विकसित करने का काम

शिक्षा में कई लक्ष्य पूरे, कुछ अंतिम चरण में
रोजगार, अप्रेंटिसशिप व प्लेसमेंट मेले के आयोजन लक्ष्य से अधिक प्राथमिक, माध्यमिक से लेकर उच्च, व्यावसायिक व प्राविधिक शिक्षा के लिए तय किए गए अधिकांश लक्ष्य पूरे हो गए हैं तो कहीं कुछ पूरे होने के करीब हैं। ग्रीष्मावकाश के बाद जुलाई से शैक्षिक संस्थाएं खुलने के कारण शेष बचे कार्य रफ्तार पकड़ने लगे हैं। वहीं, रोजगार, अप्रेंटिसशिप व प्लेसमेंट मेलों के आयोजन लक्ष्य से अधिक हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, सीएम इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में 100 दिनों में सरकार के महत्वपूर्ण फैसले और तय की गई कुछ योजनाओं की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे
 

Content Writer

Imran