गोंडा: प्रियंका ने योगी सरकार पर फिर बोला हमला- यूपी में नहीं थम रहा है महिलाओं पर अत्याचार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 05:34 PM (IST)

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्र ने उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में तीन नाबालिग लड़कियों पर रासायनिक पदार्थ फेंके जाने की घटना को लेकर मंगलवार को राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार के राजनीति से प्रेरित रवैये के कारण अपराधियों के हौंसले बढ़ गए हैं।

उन्होंने पीड़ित लड़कियों के पिता के बयान संबंधी खबर साझा करते हुए ट्वीट किया,इस व्यक्ति की 17, 10 और आठ साल की तीन बेटियां घर में सो रही थीं। कोई घुसा और उन पर तेजाब फेंक दिया। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने आरोप लगाया महिला विरोधी अपराधों को अंजाम देने वालों को सही ठहराने और उनका बचाव कारना ही योगी सरकार का काम हो गया है।

 उप्र सरकार के राजनीति से प्रेरित विमर्श से राज्य में अपराधियों का हौसला बढ़ा है। गोंडा के परसपुर थाना क्षेत्र के पसका गां​​व में सोमवार रात एक घर की छत पर सो रही दलित परिवार की तीन नाबालिग लड़कियां रासायनिक पदार्थ फेंके जाने से झुलस गईं। पुलिस अधीक्षक (एसपी) शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिला चिकित्सालय में तीनों का इलाज चल रहा है।

Ramkesh