तीसरी लहर को लेकर अलर्ट योगी सरकार, महाराष्ट्र समेत इन 11 राज्यों से UP आने वाले लोगों के लिए बना नया नियम

punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 03:36 PM (IST)

लखनऊः 23 करोड़ की आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी मॉडल से खतरनाक कोरोना वायरस को नियंत्रित कर लिया है। वहीं सरकार तीसरी लहर को लेकर अलर्ट मोड पर काम कर रही है। इसी क्रम में महाराष्ट्र समेत 11 राज्यों से यूपी आने वाले लोगों के लिए सरकार ने नया नियम लागू कर दिया है। जिसके तहत देश में 3 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी रेट वाले राज्यों से आने वालों के लिए कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट या कोरोना के दोनों डोज का सर्टिफिकेट अनिवार्य कर दिया है।

बता दें कि नए नियम लागू होने के बाद प्रदेश के सभी हवाई अड्डे, बस अड्डों व रेलवे स्टेशनों पर बाहर से आ रहे लोगों की सख्ती के साथ स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। प्रदेश में आने वाले यात्री के पास अगर कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट चार दिन पुरानी नहीं होगी या फिर कोरोना टीकाकरण प्रमाण पत्र नहीं होगा तो ऐसे यात्रियों को यूपी में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। आगामी 31 जुलाई तक इन राज्यों से आ रहे लोगों पर सख्ती की जाएगी। इसके बाद पॉजिटिविटी रेट के अनुसार राज्यों की नई सूची अपडेट होगी। आगे बता दें कि 11 राज्यों में मेघालय, त्रिपुरा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, गोवा व अरूणांचल प्रदेश शामिल है। इन राज्यों में पॉजिटिविटी रेट तीन प्रतिशत से ज्यादा है।


 

Content Writer

Moulshree Tripathi