योगी सरकार ने छुट्टा गोवंश के रखरखाव के लिए स्वीकृत की 18 करोड़ की धनराशि

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 01:48 PM (IST)

लखनऊः  उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में छुट्टा गोवंश के रखरखाव के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में चतुर्थ किश्त के रूप में 18 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। पशुधन विभाग के सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा स्वीकृत धनराशि का व्यय अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल की स्थापना, संचालन व संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण के लिए किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि आवंटित धनराशि का उपयोग अधिकतम 30 रूपये प्रतिदिन प्रति गोवंश की दर से किया जायेगा। पशुधन विभाग ने इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी करते हुए योजना के उचित क्रियान्वयन के लिए निदेशक, प्रशासन एवं विकास पशुपालन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। गौरतलब है कि छुट्टा गोवंश के कारण किसान परेशान हैं और आए दिन सड़क एवं रेल लाइन पर इनके आने से हादसे भी हो रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static