यूपीः इंडियन ह्यूम पाइप कंपनी को योगी सरकार ने दी स्वीकृति, 550 गांवों में करेगी जलापूर्ति

punjabkesari.in Friday, Dec 11, 2020 - 02:14 PM (IST)

नयी दिल्ली/लखनऊः कंक्रीट के पाइप बनाने वाली इंडियन ह्यूम पाइप कंपनी लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि उसे उत्तर प्रदेश सरकार से राज्य के 550 गांवों में जल आपूर्ति योजना के लिए स्वीकृति पत्र मिला है, जिसकी कुल राशि लगभग 550 करोड़ रुपये है।

इंडियन ह्यूम पाइप ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘कंपनी को उत्तर प्रदेश में कानपुर मंडल के 550 गांवों में जल आपूर्ति योजनाओं के लिए राज्य जल और स्वच्छता मिशन, नमामि गंगे और ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग लखनऊ, प्रदेश सरकार से स्वीकृति पत्र (एलओए) मिला है, जिसकी अनुमानित राशि लगभग 550 करोड़ रुपये है।'' कंपनी ने हालांकि कहा कि निविदा की शर्त के अनुसार कंपनी द्वारा विस्तृत योजना रिपोर्ट (डीपीआर) पेश करने और राज्य सरकार द्वारा उसे मंजूर करने के बाद ही ठेके को अंतिम रूप दिया जाएगा।

Moulshree Tripathi