उद्योगों को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति पर योगी सरकार ने 15 मई तक लगाई रोक, UP में तेजी से बढ़ी है मांग

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 09:20 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में जानलेवा कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है। ऐसे में महाराष्ट्र के बाद एक्टिव मामलों की संख्या सबसे ज्यादा यूपी में है। ऐसे में प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है। लिहाजा योगी सरकार ने मेडिकल ऑक्सीजन की उद्योगों को आपूर्ति पर 15 मई तक रोक लगा दी है।

बता दें कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त अनीता सिंह ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि संक्रमण के कारण प्रदेश में ऑक्सीजन की मांग तेजी से बढ़ी है। अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग एवं आपूर्ति की स्थिति के दृष्टिगत मेडिकल आक्सीजन के उत्पादनकर्ता व रिफिलर द्वारा इण्डस्ट्री को दी जा रही ऑक्सीजन की आपूर्ति को तत्काल प्रभाव से रोका जाना जरूरी है ताकि कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाई जा सके। लिहाजा मेडिकल आक्सीजन के उत्पादकों अथवा रिफिलकर्ताओं के प्लांट में उत्पादित या रिफिल किया आक्सीजन केवल मेडिकल अथवा अस्पतालों के प्रयोजनार्थ की जाएगी।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi