योगी सरकार से अब ‘अपना दल’ भी नाखुश, राज्यसभा में जा सकता है BJP के खिलाफ

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 07:57 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी कैबिनेट में मंत्री ओम प्रकाश राजभर द्वारा बगावती तेवर दिखाने के बाद ‘अपना दल’ के भी सरकार से नाराज होने की खबर हैं। सूत्रों के मुताबिक यूपी में 9 विधायकों वाला अपना दल राज्यसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ  वोटिंग का फैसला तक ले सकता है।

सूत्रों अनुसार अपना दल के कई विधायक उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कामकाज से नाखुश हैं। जानकारी के मुताबिक राज्यसभा चुनाव को लेकर एन.डी.ए. का सहयोगी अपना दल अपने 9 विधायकों के साथ बैठक करने वाला है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल अपने विधायकों के साथ बैठक करेंगी। इसी बैठक में तय किया जाएगा कि राज्यसभा चुनाव में एन.डी.ए. के पक्ष में वोटिंग करनी है या फिर किसी और दल के लिए।

अगर अपना दल भी सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की तरह राज्यसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं करने का फैसला लेता है तो भाजपा के लिए यूपी से 9वां राज्यसभा उम्मीदवार जिताना संभव नहीं हो पाएगा।

Punjab Kesari